अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पीस प्लान के तहत ग़ाज़ा में हमास और इज़रायल के बीच सीज़फायर लागू हो गया है और इसे लेकर फिलहाल सब तरफ राहत की सांस ली जा रही है। लेकिन इज़रायल का अब तक का रिकॉर्ड शांति की सारी कोशिशों के प्रति खराब ही रहा है। सीज़फायर लागू होने के बाद भी ग़ाज़ा में बम विस्फोट हो रहे हैं। क्या इस बार वाकई वहां शांति लौटेगी या इज़रायल फिर धोखा देगा?<br />#news #latestnews #newsanalysis #dailynewsanalysis #newspaperanalysis #dailynewspaperanalysis #gazagenocide #gazaunderattack #gazapeaceplan #gazaceasefiredeal